मेरे द्वारा गर्व एवं नम्रता से कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स एवं निदेशक नागरिक सुरक्षा का प्रभार दिनांक 08 सितम्बर 2021 को ग्रहण किया गया। यह एक सम्मानित अवसर था, कि मुझे उत्तराखण्ड राज्य के होमगार्ड्स विभाग का दायित्व दिया गया।
Welcome to Uttarakhand Home Guard & Civil Defence ( उत्तराखण्ड होमगार्ड् एवं नागरिक सुरक्षा )
‘‘होमगार्ड्स’’ नामक स्वयंसेवी संगठन की स्थापना सर्वप्रथम इंग्लैण्ड में द्वितीय विश्व युद्ध के समय हुई थी। भारत वर्ष में होमगार्ड्स संगठन दिसम्बर 1946 में मुम्बई में शान्ति व्यवस्था ड्यूटी हेतु स्थापित किया गया था। कालान्तर में इस प्रकार की स्वयंसेवी संगठनों की महत्ता एवं उपयोगिता को देखते हुये कई राज्यों में होमगार्ड्स स्वयं सेवकों की स्थापना की गयी।
वर्ष 1962 में भारत पर हुये चीनी आक्रमण के उपरान्त भारत सरकार द्वारा सभी राज्यों को यह निर्देश दिये गये थे कि वे सभी विद्यमान स्वयं सेवी संस्थाओं को एकीकृत कर होमगार्ड्स के रूप में स्थापित करें। तत्पश्चात् उत्तर प्रदेश राज्य द्वारा उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स अधिनियम 1963 पारित किया गया, जिसके अन्तर्गत वर्तमान में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड में होमगार्ड्स कार्य कर रहे हैं।
आगे पढ़ें