•   +91 135 2784473   | +919458950814     cghgcduk@gmail.com

Operation Manual


(1) अनुदान संख्या-06-लेखाशीर्षक-2070-अन्य प्रशासनिक सेवायें-107-होमगार्ड्स-00-आयोजनेत्तर-03-सामान्य अधिष्ठान -

इस योजना के अन्तर्गत होमगार्ड्स स्वयं सेवकों का ड्यूटी भत्ता व अवैतनिक अधिकारियों के मानदेय का भुगतान किया जाता है तथा इस योजना की उपयुक्त मदों में उपलब्ध धनराशि से होमगार्ड्स मुख्यालय एवं जनपदीय कार्यालयों को सुचारू रूप से चलाया जाता है।

(2) अनुदान संख्या-06-लेखाशीर्षक-2070-अन्य प्रशासनिक सेवायें-107-होमगार्ड्स-00-आयोजनेत्तर-04-भारत सरकार द्वारा आंशिक प्रतिपूर्ति में किये जाने वाला व्यय (25 प्रतिशत)-

इस योजना के अन्तर्गत होमगार्ड्स विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों के वेतन आदि का भुगतान किया जाता है तथा इस योजना की उपयुक्त मदों में उपलब्ध धनराशि से होमगार्ड्स मुख्यालय एवं जनपदीय कार्यालयों को सुचारू रूप से चलाया जाता है। इस योजना के मानक मद 31-सामग्री सम्पूर्ति में निर्गत धनराशि से होमगार्ड्स स्वयं सेवकों की वर्दी आदि क्रय की जाती है।

(3) अनुदान संख्या-06-लेखाशीर्षक-2070-अन्य प्रशासनिक सेवायें- 107-होमगार्ड्स-00-आयोजनेत्तर-05-लोक सभा निर्वाचन-

इस योजना के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य में लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत बजट अवमुक्त किया जाता है, इससे लोक सभा निर्वाचन में तैनात 5000 होमगार्ड्स स्वयं सेवकों के ड्यूटी भत्ते एवं निर्वाचन सम्बन्धी व्यय किया जाता है।

(4) अनुदान संख्या-06-लेखाशीर्षक-2070-अन्य प्रशासनिक सेवायें- 107-होमगार्ड्स-00-आयोजनेत्तर-09-होमगार्ड्स कल्याण कोष-

इस योजना के अन्तर्गत होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में होमगार्ड्स स्वयं सेवकों के लिये कल्याण कोष की स्थापना की गयी है। राज्य सरकार द्वारा निर्गत धनराशि के ब्याज से होमगार्ड्स स्वयं सेवकों की ड्यूटी के दौरान मृत्यु, घायलों के इलाज, बीमारी के इलाज, स्वयं सेवकों के सेवापृथक्कीकरण पर दिये जाने वाली धनराशि का भुगतान, छात्रवृत्ति के भुगतान, विभाग के विशेष अवसरों पर आयोजित कार्यकलापों में व्यय धनराशि का भुगतान किया जाता है।

(5) अनुदान संख्या-06-लेखाशीर्षक-2070-अन्य प्रशासनिक सेवायें- 107-होमगार्ड्स-00-आयोजनेत्तर-10-होमगार्ड्स बीमा हेतु प्रीमियम अदायगी-

इस योजना के अन्तर्गत होमगार्ड्स स्वयं सेवकों के लिये संख्या के आधार पर दुर्घटना बीमा किया जाता है एवं ड्यूटी के दौरान आकस्मिक दुर्घटना में मृत्यु होने पर रू0 05 लाख की धनराशि व्यय की जाती है।

(6) अनुदान संख्या-06-लेखाशीर्षक-2070-अन्य प्रशासनिक सेवायें- 107-अन्य व्यय-01-केन्द्रीय आयोजनागत/केन्द्र द्वारा पुरोनिधानित योजनायें-0101-होमगार्ड्स बल हेतु भारत सरकार से प्राप्त विशेष उन्नयन योजना-

इस योजना में पुलिस आधुनिकीकरण योजना के अन्तर्गत उत्तराखण्ड पुलिस विभाग को भारत सरकार से प्राप्त धनराशि का 05 प्रतिशत अंश होमगार्ड्स विभाग को प्राप्त होता है। प्राप्त धनराशि से होमगार्ड्स स्वयं सेवकों की वर्दी सामग्री आदि का क्रय, कार्यालयों के आधुनिकीकरण हेतु उपकरणों का क्रय एवं होमगार्ड्स विभाग के कार्यालयों के निर्माण हेतु व्यय किया जाता है।

(7) अनुदान संख्या-06-लेखाशीर्षक-4059-लोक निर्माण कार्य पर पूंजीगत परिव्यय-60-अन्य भवन-051-निर्माण-01-केन्द्रीय आयोजनागत /केन्द्र द्वारा पुरोनिधानित योजनाय-0107-केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान (होमगार्ड्स) की स्थापना-

इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार से प्राप्त अनुदान से होमगार्ड्स विभाग के कार्यालयों, केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण में व्यय किया जाता है।

(8) अनुदान संख्या-06-लेखाशीर्षक-4059-लोक निर्माण कार्य पर पूंजीगत परिव्यय-60-अन्य भवन-051-निर्माण-12-होमगार्ड्स विभाग के अनावासीय भवनों कानिर्माण-

इस योजना के अन्तर्गत होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय, केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान एवं जनपदीय कार्यालयों का निर्माण/विस्तारीकरण का कार्य किया जाता है।

(1) अनुदान संख्या-06-लेखाशीर्षक-2070-अन्य प्रशासनिक सेवायें- 106-सिविल रक्षा-00-आयोजनेत्तर-03-स्थापना (25 प्रतिशत केन्द्र पोषित)-0301-सामान्य-

इस योजना के अन्तर्गत नागरिक सुरक्षा कार्यालय स्थित जनपद देहरादून में नियुक्त कार्मिकों के वेतन आदि का भुगतान एवं कार्यालय को सुचारू रूप से चलाने के लिये अन्य मदों में व्यय किया जाता है।

(2) अनुदान संख्या-06-लेखाशीर्षक-2070-अन्य प्रशासनिक सेवायें- 106-सिविल रक्षा-01-केन्द्रीय आयोजनागत/केन्द्र द्वारा पुरोनिधानित योजना-0101-सिविल रक्षा हेतु-

(2) अनुदान संख्या-06-लेखाशीर्षक-2070-अन्य प्रशासनिक सेवायें- 106-सिविल रक्षा-01-केन्द्रीय आयोजनागत/केन्द्र द्वारा पुरोनिधानित योजना-0101-सिविल रक्षा हेतु-